नगर पंचायत बनगवां राजनगर मे 31दिसम्बर को एक दिवसीय ०हालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न


अनूपपुर । न्युराजनगर व्हालीवाल ग्राउण्ड मे आयोजीत किया गया जिसमे बिजुरी जलसार छतई मलगा सेमरा पंचकुरा पौराघार राजनगर की टीमो ने भाग लिया बालिका वर्ग मे विजुरी प्रथम व राजनगर द्वितिय रही बालक वर्ग मे राजनगर जनियर टीम प्रथम व द्वितिय राजनगर सिनियर टीम रही विजेता खिलाड़ीयो को नगरपंचयत अध्यक्ष यशवन्त सिह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया इस प्रतियोगिता के अयोजन मे वर्ड क्रमांक 1 केपार्षद पति जितेन्द्र पनिका वर्ड क्रमांक 6 पार्षद पति वृजेश कुशवाहा वर्ड क्रमांक 9 पार्षद मनोज चंदेल वर्ड क्रमांक 11 पार्षद विकास प्रताप सिह वर्डक्रमांक 12 पार्षद समय पटेल जी के विशेष सहयोग इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगीता के दौरान सीनियर खिलाड़ी विकान्त प्रताप सिह अतुल यादव उपस्थित थे हस सफल आयोजन के लिए जिला ०हालीवाल संथ के संरक्षक लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल जिलाअध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थशिव सिह रामखेलावन राठौर उपाध्यक्ष अमित शुक्ला सोमनाथ प्रचेता बिनोद सोनी रमेश तिवारी विनोद पाण्डे सचिव रामचन्द्र यादव कोषाघ्यक्ष प्रदीप यादव सहकोषाघ्यक्ष उमेश राय सहसचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल मिथलेश सिह नेताम सत्येन्द्रस्वरूप दुबे हरिशंकर यादवने शुभकमनाये दिये और कहा जिले के सभी क्षैत्रो मे प्रतियोगीता का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे खिलाडीयो को अच्छे प्रदर्शन का अवसर मिल सके

Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image