जिला व्हालीवाॅल संघ अनूपपुर की वार्षिक बैठक आयोजित

वर्ष 2022 का पेश किया गया लेखा-जोखा, जिला स्तरीय टूर्नामेंट जल्द ही आयोजित करने हुआ निर्णय



अनूपपुर, । जिला व्हालीवाॅल संघ अनूपपुर की वार्षिक बैठक का आयोजन चचाई गेस्ट में किया गया। जहां बैठक की अध्यक्षता जिला व्हालीवाॅल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान व्हालीवाॅल संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान जिला व्हालीवाॅल के कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव द्वारा वर्ष 2022 का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कैश बुल, बाउचर फाइल एं पासबुक प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी लोगो ने अवलोकन किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष रमेश तिवारी द्वारा लेजर रजिस्टर तैयार करने जिसे मदवार जानकारी प्रस्तुत हो सके का सुझाव दिया गया। 

बैठक में जिला व्हालीवाॅल संघ की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु चर्चा की गई। जिसमंे क्लब व सदस्यों की सदस्यता की फीस जिला व्हालीवाॅल संघ से प्राप्त रसीद लिखी जावेगी, खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस किसी भी खिलाड़ियों से राशि लेने पर उसे अंकित किया जायेगा, रेफ्री रजिस्ट्रेशन फीस/टूर्नामेंट रजिस्ट्रेशन फीस सहित अन्य फीस 500 रूपये से कम नही काटी जायेगी, शोभनाथ प्रचेता एवं हरिशंकर यादव द्वारा जिला स्तरीय व्हालीवाॅल खेलकूद टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी एक समिति बनाइग् गई जिसके द्वारा समय, स्थान एवं टीम का चयन किया जायेगा। जिस समिति के प्रभारी शोभनाथ प्रचेता रहेगें उनके साथ हरिशंकर यादव, दिनेश सिंह चंदेल, रामचंद्र यादव, मिथलेश सिंह नेताम समिति के सदस्य रहेंगे, जो खिलाड़ी जिले के बाहर चयनित होकर बाहर रजिस्टर्ड टूर्नामेंट खेलने जाते है उन्हे किट और किराया संघ की तरफ से पदान करने का प्रस्ताव उपाध्यक्ष रमेश तिवारी द्वारा रखा गया। जिसमें एक टीम के आने जाने व किट का व्यय लगभग 30 हजार रूपये आएगा, इसके लिये संसाधन ढूढ़ने का प्रयास किया जाएगा। सह सचिव सत्येंद्र स्वरूप दुबे के त्यागपत्र से खाली पद पर बालिका वालीबाल को प्रोत्साहन देने हेतु सुमिता शर्मा को जिला बालीवाल संघ में सह सचिव का पद से सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया जिला व्हालीवाॅली के संरक्षक लक्ष्मण राव ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला व्हालीवाॅल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, विनोद सोनी, अमित शुक्ला, शोभनाथ प्रचेता, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव दिनेश कुमार सिंह चंदेल, हरिशंकर यादव, मिथलेश सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image