बरगवां अमलाई मेला मैदान अतिक्रमण की चपेट में ,अतिक्रमण होने से हाट बाजार में बदल गया मकर संक्रांति का मेला




लगभग 2.24 एकड़ बेशकीमती मेला भूमि पर चेतराम चौरसिया दवारा अवैध रूप किया गया अतिक्रमण

बरगवां अमलाई/बरगवां में विगत कई वर्षो से लगाया जा रहा मकर संक्राति का बृहद मेला अब अपनी पूरी रौनक खो चुका है। अब यहां महज मेला के नाम पर औपचारिकता ही निभाई जाती है। इसकी वजह है कि मेला जिस मैदान पर लगाया जाता है, वह पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। जगह कम होने से मेला का स्वरूप भी छोटा होता चला गया। वहीं व्यापारियों का भी मोह भंग हो गया। कभी बड़े मैदान में लगाने वाला वाला यह मेला अब महज दो चार दुकानों और कुछ ठेलो में में सिमिट कर रह गया है ग्राम पंचायत बरगवां के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में करीब सैकड़ों बड़ी दुकानें लगती है। इसके अलावा दर्जनों मनोरंजन के साधन आते हैं, साथ ही सैकड़ो की तादाद में चलित व्यापारियों की इसमें आवक होती है। मेले में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है। सिद्ध हनुमान मंदिर एवं जिला स्तरीय मेला होने से इसमें दूरदराज तक से रोजाना हजारों दर्शक व धर्मावलम्बियों का आना जाना होता था । परन्तु शासन की बेशकीमती भूमि खसरा क्रमांक 144 /1 रकवा 0,9100 पर चेतराम चौरसिया दवारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कच्चे मकान,व पक्के दीवार बना ली है। साथ ही अतिक्रमी इस जमीन पर खेती कर रहा हैं। प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है। मेला स्थल पर हो रहे अतिक्रमण से मेले मे कम तादाद में भूखण्डों का आवंटन होने के साथ ही बाजार की चौड़ाई कम रहती है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी आती है। मेला मैदान पर किए गए इस अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण कई बार मांग उठा चुके हैं तहसीलदार को भी लिखित में शिकायत की गई। लेकिन इस अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका , जिसके चलते यहां का मेला का मूल स्वरुप विलुप्त होने के कगार पर पहुंचने लगा है

इनका कहना है

अगर वहां पुनः अतिक्रमण हुआ है तो जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी इसके पहले भी उक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही हो चुकी है

(भागीरथ लहरे, तहसीलदार अनुपपुर )

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image