खेलो इंडिया यूथ गेम टार्च रैली का तुलसी महाविद्यालय में हुआ स्वागत

 तुलसी काॅलेज से जिला खेल परिसर तक रैली आयोजित




अनूपपुर 19 जनवरी 2023/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से होते हुए 21 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे पहुँची।मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल एवं संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान एवं संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव के दिशा निर्देश में एवं जिला अनूपपुर के कलेक्टर महोदय सुश्री सोनिया मीणा एवं जिला अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र सिंह पवार के मार्गदर्शन में एवं जिला अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन जीके द्वारा आज दिनांक 21 एक 2023 को मशाल रैली का आयोजन खेलो इंडिया गाइडलाइन के अनुसार तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मसा ल या टॉर्च रैली का स्वागत किया गया एवं तुलसी महाविद्यालय से रैली धीरे-धीरे नगर भ्रमण करते हुए मैं कल क्लब जिला खेल परिसर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अनूपपुर में मशाल या टॉर्च रैली का समापन किया गया इस मसाल्याचे रैली के मुख्य अतिथि अभय सिंह ओहरिया जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अनूपपुर सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर एवं तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य जे. के संत जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो जिला वालीबाल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव , अरुण सिंह जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा जी एथलेटिक संघ के सचिव बादल राय जमुना से सरदार जी पीटीआई महेंद्र सिंह बघेल तुलसी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रामायण प्रसाद वर्मा कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के क्रीड़ा अधिकारी नरनारायण काछी एवं जिला खेल प्रशिक्षक रामचंद्र यादव जी खेल विभाग के सहायक ग्रेड 3 अजय मंडलोई , दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड ग्रामीण युवा समन्वय जैतहरी खेलन प्रसाद को विकासखंड समन्वयक पुष्पराजगढ़ मिथिलेश सिंह नेताम विकासखंड समन्वयक कोतमा पूरन सिंह श्याम खेल विभाग से उपस्थित रहे हैं मसाल रैली केबल मैनेजर भगवान सिंह जो माउंट एवरेस्ट चोटी पर अपना पताका लहरा कर वहां से लौटे एवं श्री विश्वकर्मा जी सुरक्षाकर्मी खेल संचनालय भोपाल के मशाल रैली का उमरिया से लेकर अनूपपुर पहुंचे जैसे ही वहां पहुंचे इस रैली को सभी अतिथि गण इसका स्वागत किए और सभी अतिथि गण और तुलसी महाविद्यालय के सभी लड़के और लड़कियां जमुना से पधारे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी एकलव्य विद्यालय से पधारे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एकल विद्यालय के पीटीआई विवेक यादव सभी एक साथ वंदे मातरम का नारा लगाते हुए एवं भारत माता की नारा लगाते हुए एवं नारा भारत का दिल धड़का दो एवं मध्य प्रदेश का शान बढ़ा दो इतिहास नारों के साथ मशाल रैली कदम के साथ मिलाते हुए सभी वरिष्ठ जन एवं अतीत गढ़ नगर भ्रमण करते हुए एवं खेलो इंडिया के बारे में अभय सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन जी ने बताया कि इस खेलो इंडिया से एवं मशाल रैली से यह संदेश मिलता है कि जो गांव में ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ी इस बार यूथ खेलो इंडिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं इसका प्रचार-प्रसार गांव के अंतिम छोर तक हो ताकि गांव की प्रतिभाएं खेल के माध्यम से आगे आएं और भविष्य में होने वाले खेलो इंडिया में अधिकतर गांव के लोग भाग ले अंत में भगवान सिंह मसान रैली के दल प्रबंधक एवं एवरेस्ट चोटी पर पहुंचे ऐसे रैली के संदेश आपने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस यूथ खेलो इंडिया गेम में किसी कारणवश भाग नहीं ले पा रहे हैं भविष्य में इस रैली के माध्यम से गांव गांव गली मोहल्ले में प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जो वहां की प्रतिभाएं हैं भविष्य में होने वाले खेलो इंडिया में भाग ले सकें अंत में कार्यक्रम सफल मंच संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड जैतहरी खेल युवा कल्याण विभाग एवं नेशनल ट्रेनर एवं स्टेट रेफरी द्वारा किया गया

Popular posts
लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली में ई ओ डबल्यू ने दर्ज की एफ. आई. आर.
Image
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं भगवती शुक्ला ने ली अंतिम सांस नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
Image
पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून बनाने तथा हिंदुत्व पर अमरकंटक के साधु-संतों ने सरसंघचालक से किया नर्मदांचल सुमंगल संवाद
Image