बिना वाहन देवहरा पुलिस चौकी के भरोसे 14 गांव, बढ़ रही आबादी घट रहा स्टाफ, कैसे लगेगा अपराध पर अंकुश
बरगवां /अनूपपुर /अपराध रोकने और आमजन को त्वरित सुरक्षा व सहायता देने के लिए  के मकसद से अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत क्षेत्र में  ग्राम देवहरा में (अब नगर परिषद् बरगवां अमलाई ) पुलिस सहायता  केंद्र संचालित किया गया था , लेकिन  अब स्टाफ एवं वाहन  सुविधाओं के आभाव में सहायता केंद्र को खुद ही 'सहायता' की जरूरत पड़ती नजर आ रही है । संचालन के  समय स्वीकृत पद मे 01 प्रभारी ,01 एसआई ,02 प्रधान आरक्षक और 04आरक्षक कुल आठ कर्मचारियों को पदस्थापित  किया गया परंतु वर्तमान में एक प्रभारी  के अलावा 02 प्रधान आरक्षक और 02 आरक्षक जिसमें 01 महिला आरक्षक और 01 पुरुष आरक्षक मात्र 5 कर्मचारियों ही लगभग 12  किलोमीटर खेत्र में फैले  देवहरा ,संजयनगर,  पटना , धिरौल ,बोड्डीहा, खमरिया, बरहाटोला ,भंगहा, अमिलिहा, उमरिहाटोला , डोंगराटोला ,तुम्मीवर, संगवाटोला ,और छोट डोंगराटोला सहित 14  गावों गावों की सुरक्षा सम्हाल रहे है। जबकि  अनूपपुर जिले की अतिसंवेदनशील गांव में  पटना ,धिरौल और  देवहरा शामिल है ,झगड़ा-फसाद हो या दुर्घटना, थानान्तर्गत वारंटी गिरफ्तार करना हो या रोजमर्रा के कार्य। इनको निपटाने के साथ क्षेत्र के  सार्वजनिक समारोह की शान्ति व कानून व्यवस्था बनाने रखने का जिम्मा पुलिस का है। लेकिन स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र  क्षेत्र में बढ़ती आबादी व स्टाफ की कमी के बीच क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल साबित हो रहा है।वहीँ अपराध रोकने और आमजन को त्वरित सुरक्षा व सहायता देने के लिए सहायता केंद्र में एक भी वाहन न होने के कारण  लोगों को  तत्काल पुलिस की सुविधा नहीं मिल पाती।  बड़ी वारदात होने, रिपोर्ट दर्ज होने या फिर गश्त के दौरान पुलिस को  निजी साधनों पर आश्रित रहना पड़ता है ।
Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image