ग्राम स्तरीय डे - नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


ग्राम स्तरीय डे - नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्राम लामाटोला के यूथ क्लब एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम स्तर के आस पास के सभी टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता हेतु मुख्य सहयोग रिलायंस सी.बी.एम. - सी. एस. आर. परियोजना लमाटोला कोतमा द्वारा प्रदान किया गया, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गाँवो में वालीबाल खेल के प्रति युवाओ के रुझान को बढ़ाना व मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना था, इस तीन दिवसीय डे - नाईट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच रेउसा व लामाटोला एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच जलसार व छतई के मध्य खेला गया, फाइनल मैच छतई व रेउसा के मध्य खेला गया जिसमें छतई टीम विजेता रही, वालीबाल जूनियर टीम के मध्य खेले गए मैच में छतई जूनियर टीम विजेता व पचखुरा जूनियर टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन हेतु चयनित ग्राम उरतान के दिव्यांग युवा शुभदीप भटनागर का भी सम्मान किया गया साथ ही फुटबाल एवं क्रिकेट किट का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम लामाटोला के सरपंच, उपसरपंच, गणमान्य नागरिक, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शोभ नाथ प्रचेता ,सचिव राम चन्द्र यादव ,सहसचिव हरि शंकर यादव जिला व्हाली वाल संध अनूपपुर स्टेट रेफरी अंतुल यादव जितेन्द्र पनिका प्रतिनिधि और रिलायंस सी. बी.एम. प्रोजेक्ट के सी. एस. आर. हेड राजीव श्रीवास्तव एवं पूरी टीम उपस्थित रही।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image