ग्राम स्तरीय डे - नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


ग्राम स्तरीय डे - नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्राम लामाटोला के यूथ क्लब एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम स्तर के आस पास के सभी टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता हेतु मुख्य सहयोग रिलायंस सी.बी.एम. - सी. एस. आर. परियोजना लमाटोला कोतमा द्वारा प्रदान किया गया, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गाँवो में वालीबाल खेल के प्रति युवाओ के रुझान को बढ़ाना व मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना था, इस तीन दिवसीय डे - नाईट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच रेउसा व लामाटोला एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच जलसार व छतई के मध्य खेला गया, फाइनल मैच छतई व रेउसा के मध्य खेला गया जिसमें छतई टीम विजेता रही, वालीबाल जूनियर टीम के मध्य खेले गए मैच में छतई जूनियर टीम विजेता व पचखुरा जूनियर टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन हेतु चयनित ग्राम उरतान के दिव्यांग युवा शुभदीप भटनागर का भी सम्मान किया गया साथ ही फुटबाल एवं क्रिकेट किट का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम लामाटोला के सरपंच, उपसरपंच, गणमान्य नागरिक, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शोभ नाथ प्रचेता ,सचिव राम चन्द्र यादव ,सहसचिव हरि शंकर यादव जिला व्हाली वाल संध अनूपपुर स्टेट रेफरी अंतुल यादव जितेन्द्र पनिका प्रतिनिधि और रिलायंस सी. बी.एम. प्रोजेक्ट के सी. एस. आर. हेड राजीव श्रीवास्तव एवं पूरी टीम उपस्थित रही।

Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
पाश्चात्य संस्कृति का चोला ओढ़ साजिश के तहत सनातन संस्कृति पर किया जा रहा है सामूहिक प्रहार
Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर घोषित मुकेश मिश्रा पुनःअध्यक्ष,चैतन्य मिश्रा महासचिव
Image