अनूपपुर । जिला वॉलीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी म.प्र. शासन के मंशानुसार खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार एवं खेलो मे जनप्रतिनिधियो के माध्यम से सहभागी बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 मे दिनांक 13अगस्त के मध्य विधायक कप के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाना है। जिसके तारतम्य में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ ने विधायक कप वॉलीबॉल पुरुष महिला के लिए अपनी अनुशंसा दी है। इसी क्रम में विधान सभा क्षेत्र कोतमा के विधायक सुनील सराफ द्वारा व्हाली बाल स्थान राजनगर मे दिनांक 5.अगस्त 2023 से 6.अगस्त 2023 तक व व्हाली बाल बिजुरी मे दिनांक 7.अगस्त 2023 से 8.अगस्त 2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन करने की सहमति प्रदान कि है जिसमे विधान सभा क्षेत्र कोतमा के खिलाडी भाग ले सकेगे सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पूर्व आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा विधान सभा क्षेत्र के सभी खिलाड़ी निम्नलिखित नम्बरो पर सम्पर्क करके दिनांक 4.अगस्त 2023 तक अपनी टीमो का पंजीयन करा सकते है lमोबाइल नम्बर 6261617170 , 8305987797 , 7000787295. , 8989883040 मे सपा का पंजीयन करा सकते हैं वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए कोतमा विधायक सुनील सराफ को जिला वालीबाल संघ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से जिला वालीबाल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के संरक्षक मंडल के दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव ,सहकोषाध्यक्ष उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सुमिता शर्मा ,हरिशंकर यादव एवं खेल से जुड़े खेल प्रेमी इत्यादि रहे ।
वालीबाल विधायक कप पाँच अगस्त से राजनगर मे । कोतमा विधायक सुनील सराफ ने दी सहमति