अनूपपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के अनूपपुर शाखा के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष नासिर राजा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रेल श्रमिक संगठनों के मान्यता के लिए गुप्त मतदान कराए जाने के माननीय उच्च न्यायालय नई दिल्ली की द्वारा 4 माह के भीतर चुनाव कराए जाने के निर्देश जारी किए गए जिससे चुनाव का रास्ता साफ हो गया। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के जोनल महामंत्री मनोज बेहरा ने कहा कि इस निर्णय से श्रम संगठनों में हर्ष व्याप्त है।भारतीय रेलों पर श्रमिक संगठनों को मान्यता प्राप्त करने के लिए माननीय हाई कोर्ट नई दिल्ली द्वारा रेल मंत्रालय को चार माह के अंदर चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि भारतीय रेल के सभी 17 जोन पर रेल श्रमिक संगठनों के मान्यता के लिए गुप्त मतदान कराए जाने का प्रावधान माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2007 में प्रारंभ किए गए जिनका कार्यकाल 6 वर्षों का था इसके उपरांत वर्ष 2013 में दोबारा गुप्त मतदान कराए गए जिसमें किसी भी संगठन को मान्यता प्राप्त करने के लिए कुल मतदाताओं का 33% मत प्राप्त करने का मापदंड रखा गया था परंतु वर्ष 2013 के उपरांत 1 अप्रैल 2019 को तीसरी बार रेल मंत्रालय द्वारा चुनाव कराए जाने थे परंतु वर्ष 2023 तक नहीं कराए गए जिसके कारण कुछ रेल श्रमिक संगठनों द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा 4 माह के अंदर चुनाव अधिसूचना जारी करने का आदेश पारित किया जिसको लेकर रेलवे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा ने कहा कि अब जोन बिलासपुर में मान्यता प्राप्त संगठन के द्वारा कर्मचारियों के हितों को और समस्याओं को अनदेखा व नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके कारण प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के साथ तानाशाही रवैया और कुठाराघात किया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारी त्रस्त हो चुके हैं अब इस चुनाव के संपन्न होने से कर्मचारियों को सभी समस्याओं से निजात प्राप्त हो सकेगी और रेल कर्मचारियों के पास एक बेहतर यूनियन चुनने का विकल्प रहेगा जो कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर सकें ज्ञात हो कि अर्बन बैंक के चुनाव में जिस तरह 75% सीटों पर श्रमिक युनियन को कर्मचारियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ठीक उसी तरह आने वाले चुनाव में भी कर्मचारियों का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा और श्रमिक यूनियन जोन बिलासपुर के अंतर्ग त रेलवे कर्मचारियों के हितों मे सफलता प्राप्त कर सकेगी जिससे , जिससे रेलवे के साथ-साथ कर्मचारियों का भी भला हो सकेगा।
श्रमिक यूनियन के नेतृत्व में रेलवे के साथ-साथ कर्मचारियों का भी भला हो सकेगा_मनोज बेहरा