भगवा पार्टी ने अनूपपुर जिले में सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ।


अनूपपुर/भगवा पार्टी (भारतीय गण वार्ता पार्टी) के अनूपपुर ज़िले के कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग ने एक अपील जारी कर अनूपपुर के मतदाताओं से पार्टी में जुड़ने के लिए आवाह्न करते हुए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। गर्ग ने कहा कि पार्टी से जुड़ने के लिए अनूपपुर सामतपुर मड़पा तालाब मंदिर के सामने स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं,इसके अलावा पार्टी की वेबसाइट https://www.bhagvaparty.org/ में लॉगिन कर पार्टी से जुड़ सकते है। जो युवा 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर रहे हैं और जो पूर्ण कर चुके है । उनको भगवा पार्टी की सनातनी सांस्कृतिक विचारधारा से जुड़ कर संगठन को मजबूत बनाना होगा ,मप्र की जनता के लिए भगवा पार्टी एक नए और बेहतर विकल्प के रूप में मिली है। खुशी की बात यह है कि ज़िले के कई साथी भगवा पार्टी से जुड़ना चाहते हैं,कई लोग पार्टी को लेकर काफी उत्सुक भी नज़र आ रहे हैं।