15 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान


अनूपपुर। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के जिला महासचिव चैतन्य मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने संघ के सभी सम्मानीय सदस्यों, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों से अपील की है कि 15 अक्टूबर 2023 से 15 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले इस सदस्यता अभियान में पुराने के साथ-साथ नए और जागरूक पत्रकार साथियों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाए संगठन के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला इकाइयों से अपील की है कि 15 अक्टूबर 2023 से संघ की 2024 की सदस्यता के लिए सदस्यता अभियान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बृहद स्तर पर शुरू किया जाना है। जिसका शुभारंभ 15 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश, संभाग एवं जिला पदाधिकारी सामूहिक रूप से सदस्यता अभियान की पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरुआत करेगे।सभी प्रदेश, संभाग जिला एवं विकासखंड पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ संचालित करें। ।पत्रकारिता का कार्य कर रहे सभी साथियों को संघ से जोड़ने के लिए सतत् प्रयास करें जिससे संघ और अधिक से अधिक मजबूत हो सके। जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं महासचिव यह सुनिश्चित करें इस वर्ष 2024 की सदस्य संख्या में वृध्दि अवश्य होना चाहिए। इसके साथी सदस्यता अभियान की प्रक्रिया पूर्ण कर सदस्यता आवेदन पत्र के साथ सदस्यता शुल्क की राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जिला कार्यालय अनूपपुर को 25 दिसंबर तक अवश्य प्रेषित करें , जिससे कि सभी सदस्यों के सदस्यता कार्ड जनवरी 2024 के द्वितीय सप्ताह तक जिला मुख्यालय पर प्राप्त किया जा सकें।