भगवा पार्टी के ध्यानाकर्षण के बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिक शाला पटना का भवन निर्माण हेतु 27.09 लाख स्वीकृत

जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया भूमि पूजन।



अनूपपुर। जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय पटना के कन्या भवन विहीन हेतु 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 27.09 लाख स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी के द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसको संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के द्वारा कन्या विद्यालय के लिए तीन अतिरिक्त कक्षों का स्वीकृत प्रदान करते हुए तत्काल प्रभाव से 8 तारीख को भवन का लेआउट कराके और पंचायत द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कहा कि यह ग्राम पंचायत पटना की जीत है और मैं भगवा पार्टी की तरफ से जिला कलेक्टर अनूपपुर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और यह उम्मीद करता हूं ज्ञापन मे अन्य दो मांगे महाविद्यालय तथा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी शासन स्तर से खोलवाने का लाभ ग्राम पटना कला वासियों दिलाने के कार्य करेंगे।भूमि पूजन के समय विशिष्ट अतिथि भगवा पार्टी के राष्ट्रीयसचिव मुरारी लाल पांडे अध्यक्षता सरपंच तिजिया बाई बैगा, उपसरपंच लवकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, चौहान सिंह राणा, अनिल सिंह हेमंत विश्वकर्मा, राजू सिंह चंदेल, अशोक प्रजापति ,अनिल सिंह चौहान, भगवा पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image