शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सुरक्षा जैसी सुविधाएं मुफ्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ संविदा कार्मिक प्रथा समाप्त कर नियमित कर्मचारियों की भर्ती है भगवा पार्टी का प्रमुख संकल्प
भोपाल / म.प्र. की राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय 'भारतीय गण वार्ता पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए लक्ष्य पर सेवा, पारदर्शिता,सदाचार, शिष्टता एवं निरंतरता के जन कल्याणकारी मूल्यों को लेकर पार्टी का सेवा संकल्प पत्र जारी किया है,जो कि एक सशक्त और प्रगतिशील राजनैतिक भविष्य को प्रस्तुत करता है।पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सुरक्षा जैसी सुविधाएं मुफ्त कराने,जहा झुग्गी वहीं मकान जहां गुमठी वहीं दुकान बनवाने,विधायक,मंत्री को एकल पेंशन योजना और वेतन भत्ता आधा करने,महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लायसेंस देना,किसानों के सभी ऋण माफ कर ब्याज मुक्त ऋण तथा किसान समूह बनाकर फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाना,कोल्ड स्टोर,राइस मिल की स्थापना,हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना संविदा कार्मिक कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करना और उन्हें स्थाई कर्मचारियों घोषित करना, और भविष्य में भी केवल नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति करना ,जन लोकपाल विधेयक लाकर सरकारी तंत्र और राजनैतिक पार्टियों को पारदर्शी बनाना,प्रदेश में नशामुक्ति सभी नशीले पदार्थ बंद करने,स्थानीय व्यापार को आगे बढ़ाएंगे, ऑन लाइन व्यापार को सीमित दायरे तक रखना,वार्षिक नि: शुल्क तीर्थ यात्रा,पुजारियों को बीमा, हिन्दू मठ,मंदिरों का विकास कार्य,रोजगार मेले,छात्रों को निःशुल्क कोचिंग,ठेकेदारी प्रथा में प्रदेश के ठेकेदारों को प्राथमिकता देना बड़े कार्यों को दुकड़ों में करके टेण्डर लगना,राजनैतिक पार्टी के धन राशि का एक उचित निर्धारण होना,प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल टैक्स मुक्त किया जाएगा,सेवानिवृत्त सैनिक एवं 4 वर्ष की सेना से प्रशिक्षित सैनिकों का हर जिला स्तर तक, प्रदेश एवं जिला में जन सुरक्षा बोर्ड का गठन करना,देश विरोधी गतिविधि में सम्मलित एवं घुसपैठीयों की पहचान कर उनका खात्मा करना,रसोई गैस में 50 प्रतिशत सब्सिडी,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण एवं व्यवसायी करण को रोकना,थर्ड जेन्डर को प्रदेश की योजना शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा पुलिस,चुनाव राजनैतिक एवं प्रदेश की हर योजनाओं में आरक्षण देना, अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करना, पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना, हर संभाग में एम्स अस्पताल निर्माण हेतु प्रयास,गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराना एवं गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराना,एक देश एक जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराना शामिल है।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला के साथ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देवमोरारी बापू,सुरेन्द्र शुक्ल, राष्ट्रीय महासचिव अरुण अग्रवाल, मुरारी लाल पांडेय,राष्ट्रीय सचिव विनोद पाण्डेय,म.प्र.कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, सहित नीरव हेतावल, कमलेश द्विवेदी,गौरव मिश्रा,कुनाल पाण्डेय,सुश्री लक्ष्मी मीणा,कमलविष्ठ,संजय शर्मा,अभिषेक तिवारी,मनोज भदौरिया,संजय शर्मा,बलवंत सिंह पटेल,राजा सिंह पटेल,अभिषेक पाण्डेय सहित पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।