राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम करे रोशन-शिवकुमार सिंह


राज्य स्तरीय युवा उत्सव विद्या एकल लोक नृत्य में पांच लोगों का एवं फोटोग्राफी में दो लोगों का हुआ चयन

अनूपपुर। जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग की यह बात जिला खेल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने अनूपपुर जिले से राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित प्रतिभागियों से मुलाकात के दौरान कही। उन्होने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करे खेल, खिलाड़ी और कलाकारों का मनोबल बढा़ने में जिला खेल कार्यालय हर सभंव मदद करेगा। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन खेल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव दिनांक 2 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक भोपाल में आयोजित हो रहा है अनूपपुर जिले से राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए सात चयनित युवाओं का एक दल आज भोपाल रवाना हुआ जहां वो अंतर्गत एकल नृत्य और फोटाग्राफी में होन वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेगें। 

इनका हुआ चयन

राज्य स्तरीय युवा उत्सव दिनांक 2 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक भोपाल में आयोजित हो रहा है अनूपपुर जिले से राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए सात चयनित युवाओं का एक दल 1 जनवरी सोमवार को भोपाल रवाना हुआ जिसमें एकल नृत्य विधा में कुमारी कृतिका द्विवेदी सहयोगी दीपक साहू रिचा मिश्रा राजन सोनी चंदन लालपुरी एवं फोटोग्राफी विद्या में संतोष कोल सहयोगी में मोहन सिंह गौड़ दल मैनेजर में दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण विभाग केंद्र जिला अनूपपुर स्टेट रेफरी एवं नेशनल ट्रेनर का हुआ है।

वालीबाल संघ ने दी शुभकामना

राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को जिला वालीबाल संघ ने शुभकामना प्रेषित की है। इस अवसर पर वालीबालल संघ के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में अच्छे प्रदर्शन और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप नए वर्ष में जो राज्य स्तरीय कला कौशल में जा रहे हो वहां भी आप जीत कर आए हमारी यही कामना है जिला वॉलीबॉल कोच एवं जिला वाॅलीबाल संघ के सचिव रामचंद्र यादव पत्रकार अजीत मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार राम बाबू चैबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है कि आप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आए यही हमारी शुभकामनाएं।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image