संपूर्ण राजनगर हुआ राम मय,कलश यात्रा हेतु पीला चावल देकर किया आमंत्रित


 राजनगर। संपूर्ण राजनगर के बाजार में 22 जनवरी और उससे पहले से ही कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार हो रहे हैं।सभी ने बाजारों को सुंदर भगवा झंडों और लाइटिंग से सजाने की योजना बनाकर बाजारों और मंदिरों की सजावट शुरू कर दी है।वही मंदिरों में रामायण कीर्तन हो रहे है,श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु बाजार में प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों से आह्वान किया जा रहा है, बाजार के मंदिरों को भी सुंदर लाइटिंग से सजाकर श्रीराम भजन,कीर्तन,सुंदर कांड के पाठ और भंडारे किए जा रहे है।22 जनवरी को बड़ी दीपावली त्योहार के तौर पर मनाने की योजना बनाई गई है।नगर में जगह-जगह भगवा ध्वज,घरों के सामने तोरण द्वार भी लग रहे हैं।

        राजनगर में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भव्य उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है शांतिनगर से कलश यात्रा निकल निकलेगी जिसका समापन राम मंदिर होते हुए राजनगर बस स्टैंड हनुमान मंदिर में होगा।वार्ड नंबर 4 की पार्षद आशा जायसवाल ने भी घर घर जाकर पीले चावल देकर सभी को आमंत्रित किया जिनके साथ सुमिता शर्मा,कविता,नीलम,संध्या,गुड़िया,भावना श्रीवास्तव, प्रतिमा दुबे,अनीता, सरिता मिश्रा सभी ने पीले चावल देकर कल होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image