संपूर्ण राजनगर हुआ राम मय,कलश यात्रा हेतु पीला चावल देकर किया आमंत्रित


 राजनगर। संपूर्ण राजनगर के बाजार में 22 जनवरी और उससे पहले से ही कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार हो रहे हैं।सभी ने बाजारों को सुंदर भगवा झंडों और लाइटिंग से सजाने की योजना बनाकर बाजारों और मंदिरों की सजावट शुरू कर दी है।वही मंदिरों में रामायण कीर्तन हो रहे है,श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु बाजार में प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों से आह्वान किया जा रहा है, बाजार के मंदिरों को भी सुंदर लाइटिंग से सजाकर श्रीराम भजन,कीर्तन,सुंदर कांड के पाठ और भंडारे किए जा रहे है।22 जनवरी को बड़ी दीपावली त्योहार के तौर पर मनाने की योजना बनाई गई है।नगर में जगह-जगह भगवा ध्वज,घरों के सामने तोरण द्वार भी लग रहे हैं।

        राजनगर में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भव्य उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है शांतिनगर से कलश यात्रा निकल निकलेगी जिसका समापन राम मंदिर होते हुए राजनगर बस स्टैंड हनुमान मंदिर में होगा।वार्ड नंबर 4 की पार्षद आशा जायसवाल ने भी घर घर जाकर पीले चावल देकर सभी को आमंत्रित किया जिनके साथ सुमिता शर्मा,कविता,नीलम,संध्या,गुड़िया,भावना श्रीवास्तव, प्रतिमा दुबे,अनीता, सरिता मिश्रा सभी ने पीले चावल देकर कल होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Popular posts
ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image
शनिधाम चेतना नगर में 10 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा भार्गव भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव
Image
लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image