नही रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति


अनूपपुर ,। रेलवे मजदूर कांग्रेस के मजदूर नेता एवं मसीहा के एस मूर्ति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं उपाध्यक्ष एन एफ आई आर नई दिल्ली का आज सुबह तड़के उनके निवास स्थान विशाखापट्टनम में निधन हो गया,श्री मूर्ति विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे,उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 31 मार्च 2024 को विशाखापट्टनम मे किया जाएगा।

श्री मूर्ति के निधन से मज़दूर कांग्रेस ने अपना एक शीर्षस्थ नेता ही नही खोया बल्कि एक ऐसा व्यक्तित्व जो कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई मे सदैव आगे रहा जिसका स्थान भर पाना मुमकिन नही है, मज़दूर कांग्रेस बिलासपुर के संस्थापक एवं महामंत्री के एस मूर्ति के जन्म देश की आजादी के पूर्व 12 नवंबर 1939 को हुआ था । आपके निधन से रेल मजदूरो को बहुत नुकसान हुआ है,स्व.मूर्ति हर परिस्थितियों के अनुसार आक्रमण , स्वाभाविक विनम्र संवेदनशील विद्वान रेल कर्मचारी नेता ना आज तक हुआ है शायद ना भविष्य में होगा। मजदूरों के कर्मठ नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर करें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मजदूर नेता को याद करते हुए मूर्ति जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि अर्पित करने में रेलवे कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,रेलवे मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , नागपुर मंडल से पितांबर लक्ष्मी नारायण , रायपुर मंडल समन्वयक बी विजय कुमार शाखा के सचिव रामदास राठौर कोषाध्यक्ष जयंतो दासगुप्ता ,एम डब्लू इस्लाम शाखा सचिव एवं प्रवक्ता मज़दूर कांग्रेस बिलासपुर, सिराज मंसूरी, सदाशिव पाण्डेय, एस. संजीव राव, मजहर खान, पी.व्यंकट राव , अशोक राठौर, के. व्ही.आर मूर्ति, जी सूर्या राव ,थानू सिंह, मदन दत्ता, बिलासपुर जोन से शाखा सचिव बिलासपुर से गौरीशंकर आईच , एम डब्ल्यू इस्लाम , लोकनाथ पटेल , डी डी महेश , मनेंद्रगढ़ राजेश खोबरागड़े, उमरिया जावेद खान, शहडोल बालकृष्ण बंगारी , पेन्ड्रारोड़ मकसूद आलम व एन हेमंत कुमार, ए के गुप्ता , विवेक राय, आदि मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किए

Comments
Popular posts
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन
Image