अनूपपुर/ मुरैना के अंबाह में चल रहे पांच दिवसीय मप्र राज्य स्तरीय 69 वीं पुरुष एवम् महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनुपपुर की पुरूष वर्ग की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में रतलाम को दो शून्य (26_24 व 25_20) से हारकर अपनी जीत बरकरार रखी, यह टीम की लगातर दूसरी जीत है, बताया गया की एक पूल कुल पांच टीमें है, जिसमे अधिक अंक पाने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश करेगी। जिला वालीबाल संघ के सह सचिव हरिशंकर यादव रेफरी जितेंद्र पनिका, श्रीमति पार्वती पनिका लगातर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन कर रहें है । लगातर टीम की दूसरी जीत पर जिला वॉलीवाल के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, रामखेलावन राठौर उपाध्यक्ष विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पाण्डेय,अमित शुक्ला,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी सचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम ,श्रीमती सुमिता शर्मा ,हरिशंकर यादव स्टेट रैफरी अतुल कुमार यादव ने टीम के इस जीत पर बधाई प्रेषित की है
अनुपपुर वालीबॉल टीम विजई रथ में सवार चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनूपपुर की पुरूष वर्ग की टीम ने दूसरे मैच में भी रतलाम को हराया