निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बना अनूपपुर के लिए अभिशाप, आमजनों में बढ़ रहा आक्रोश

भगवा भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के ध्यान आकर्षण के बाद कलेक्टर के निर्देशन पर अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश



अनूपपुर। जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओव्हर ब्रिज लोगो के लिए अभिशाप बना हुआ है। रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमि पूजन भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक अनूपपुर, पूर्व प्रभारी मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया, जिसके बाद अमृत योजना के तहत प्रधानमंत्री तक इस रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमि पूजन कर चुके है। जहां निर्माण कार्य में लगातार लेट लतीफी से हो रही आमजनों की परेशानियों को देखते हुए भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में 2 जुलाई को अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां सेतु निर्माण विभाग के एसडीओ देवन सिंह मरकाम एवं रेलवे पीडल्यूआई जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार सहित भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी उपस्थित रहे। 

मामले की जानकारी के अनुसार रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज की निर्माण एजेंसी सेतु विभाग तथा ठेकेदार श्रीराम कंट्रेक्शन द्वारा बीते 4 वर्षो से किया जा रहा है। लेकिन आज दिनांक तक कार्य आपूर्ण है और एक दूसरे पर कार्य में लेट लतीफी का आरोप लगा रहे है। जबकि पूरे मामले में अनूपपुर रेलवे ओव्हर ब्रिज का कार्य 24 जून 2021 को प्रारंभ किया गया था, जिसे 23 अगस्त 2023 तक कार्य पूर्ण किया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नही किया जा सका और सेतु निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार पर बिना राशि अधिरोपित किए उसे 30 जून 2024 तक के लिए कार्य की समयावधि बढ़ा दी गई, लेकिन ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही हुई इस संबंध में कोई जानकारी नही दी गई। जहां बढ़ी हुई समयावधि खत्म हो गई और रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अधूरा पड़ा है। जिसके कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापारियों, आमजनों में मुसिबते लगातार बढ़ रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने फ्लाईओवर ब्रिज कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ब्रिज के गुणवत्ता के संबंध में से जानकारी प्राप्त की गई। वहीं भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अब तक अपना कार्य पूर्ण नही किया गया। जिसमें अब तक फ्लाईओवर ब्रिज के दोनों ओर मार्गो में आवागमन के लिए सडक़ एवं नाली का निर्माण नही किया, जिसके कारण कीचड़ युक्त रास्तों एवं गड्ढों से होकर लोगों आवागमन करने को मजबूर है। जिस पर अपर कलेक्टर ने कीचड़ युक्त मार्ग पर बजरी गिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रखे सरिया एवं अन्य निर्माण सामग्रियों को व्यवस्थित करने एवं फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति एवं प्रगति की जानकारी प्रतिदिन प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सेतु को दिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सेतु, रेलवे की जूनियर इंजीनियर सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image