जिस घर में हुई वारदात उसके सामने है सीएम मोहन यादव का फ्लैट
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहां 7 अगस्त को सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में विधायकों-मंत्रियों-सांसदों के लिए बने रचना टावर अपार्टमेंट में 12 लाख रुपये की लूट हो गई. यह लूट रचना टावर के फ्लैट नंबर MI-108 में हुई. दो बदमाश नकाब पहनकर आए और बंदूक की नोंक पर शराब कारोबारी से रुपये लेकर भाग गए. इस फ्लैट में शराब कारोबारी संतोष साहू रहते हैं. यहां उनकी फर्म आरएस प्रीमियम लिकर्स का ऑफिस है. हैरानी की बात यह है यह लूट उस फ्लैट में हुई, जिसके सामने वाले हिस्से में खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फ्लैट है. उनके फ्लैट में रिश्तेदार रहते हैं.जानकारी के मुताबिक, इस लूट का पुलिस को तीन घंटे बाद पता चला. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. बता दें, संतोष साहू छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी हैं. उनकी चार दुकानें भोपाल में भी हैं. इस लूट को लेकर जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि बदमाशों ने संतोष को बंधक बनाकर लूटा. अभी इस बात की जांच की जा रही है कि लूट कितने रुपये की है. अभी तक जांच में करीब 12 लाख रुपये की लूट होने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि इस लूट के तार 2 अगस्त को हुई लूट की कोशिश से जुड़ सकते हैं. पुलिस सीसीटीवा खंगाल रही है.