78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न






भोपाल/15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कार्यालय परिसर, सांची कॉम्पलेक्स शिवाजीनगर भोपाल (म०प्र०) में भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकान्त शुक्ला द्वारा चर्मशिल्पी श्री नन्द किशोर जी को सम्मान देते हुए उनके हाथों से ध्वजा रोहण काराया गया, पार्टी के अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मान देते हुए झंडा वंदन करवाना सामाजिक समरसता और समानता की दिशा में एक प्रतीकात्मक लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। यह इस बात का संकेत है कि राजनीति में हाशिए पर रहे समुदायों को भी मान्यता और सम्मान दिया जा रहा है। चर्मशिल्पी समुदाय के योगदान को मान्यता देना न केवल उनके आत्म-सम्मान को बढ़ावा देता है, बल्कि यह समाज के हर तबके को यह संदेश भी देता है कि देश की प्रगति में सभी का योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण है।साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए समाज में निम्न वर्ग के व्यक्ति विशेष उत्थान की अभिलाषा जताते हुए हर स्तर पर उनके विकाश एवं अधिकारों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र हित साथ ही स्वच्छ समाज होने की इच्छा जताई एवं देश के लिए शहीद हुए हमारे अनगिनत सूरवीर क्रांतिकारियों को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला एवं समाज में होते भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने हेतु राष्ट्र के नव युवाओ का आह्वान किया एवं भारत माता के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। आधुनिक समय में अन्य देशों में होने वाली अवांछनीय उथल-पुथल के कारणों पर गौर करते हुए अपने राष्ट्र के सुरक्षा संस्कृति, सौहार्द, को बनाये रखने की अपील की एवं राष्ट्र हित में होने वाले देश के विकाश के प्रति गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् परिसर में उपस्थित समस्त लोगों को प्रसाद वितरण का कार्य पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया एवं भविष्य में देश को अत्यधिक शक्तिशाली, समृद्ध, आत्मनिर्भर होने की कामना की गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद पाण्डेय , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शुक्ला , प्रदेश अध्यक्ष म०प्र० शिवकुमार भार्गव , एवं कर्णधार जी, नीरव हेतवाल जी, उदयभान जी, अजय पटेल जी, इंंद्रल कुमार विद जी, बलवत्त सिंह पटेल जी ,सुजान सिंह पटेल, के साथ अन्य पदाधिकारी ,कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image