भोपाल/ भारतीय गण वार्ता पार्टी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल के एम पी नगर में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति रही। बैठक में भोपाल जिला अध्यक्ष की घोषणा के साथ सदस्यता अभियान तथा सनातन धर्म की रक्षा पर जोर दिया गया।पार्टी संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक पार्टी का सदस्य बनाने व पंचायत से लेकर जिला स्तर पर मजबूत कमेटी बनाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवम् मिडिया प्रभारी योगेंद्र व्यास,भोपाल नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेंद्र गोस्वामी, जिला महामंत्री सुमित शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उस्पस्थित रहें।
भगवा पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न