भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में बड़ा झटका लगा है। स्टार रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से आयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब वह अपने फाइनल मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। उनका 100 ग्राम वेट ज्यादा पाया गया है। इस बार इस भार वर्ग में सिर्फ गोल्ड मेडल यूएएस की रेस्लर को मिलेगा और कांस्य पदक मैच आयोजित होगा। इस बात की पुष्टि खुद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने की है। पेरिस 2024 ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी शानदार जीत से इतिहास में नाम दर्ज करने वाली विनेश फोगाट के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं है।इसके बारे में जानकारी देते हुए आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट अयोग्य घोषित हुई है।
डिस्क्वालीफाई हुई विनेश फोगाट