श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल



अनूपपुर। श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति चेतना नगर अनूपपुर द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर 14 यूनिट रक्त दान किया। इस अनोखी पहल ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक मिसाल कायम की है।यह शिविर जिला चिकित्सा लय अनूपपुर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ महिलाओं और वार्डवासियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समिति के अनुसार, इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य गणेश उत्सव के दौरान एक सामाजिक और मानवीय कार्य करना था, जिससे लोगों को जीवनदान दिया जा सके।समिति के प्रमुख सदस्य सत्यव्रत, कनुप्रिया केसरवानी, संदीप गुप्ता, प्रवेश सिंह, श्रेयांश केसरवानी, दीपक गुप्ता, प्रांशुल गुप्ता, देवराज सिंह, अमर बंजारा, मनोज विश्वकर्मा, रतन लाल वर्मा, संदीप गुप्ता, विकाश पटेल और सानू अग्रवाल ने इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।शिविर के समापन पर डॉ. एस.सी. राय ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया और इस पहल की सराहना की। समिति ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।