अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच





अनूपपुर, मध्य प्रदेश/ मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत और जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 29 अगस्त को अनूपपुर जिले के राजनगर में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत वॉलीबॉल ग्राउंड में मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और अतिथियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के बारे में बताया गया। हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल जीवन में भारत को कई स्वर्ण पदक दिलाए, और उनकी खेल भावना आज भी नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बालक और बालिका वर्ग के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। 

इस आयोजन का उद्देश्य केवल खेल को बढ़ावा देना ही नहीं था, बल्कि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को स्मरण करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी देना था।

इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, हरिशंकर यादव (सहसचिव), जितेंद्र पनिका (स्टेट रेफरी), रामजी बिन्द (संरक्षक), लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल (कार्यकारिणी अध्यक्ष), सिद्धार्थ शिव सिंह, रामखेलावन राठौर, अमित शुक्ला (उपाध्यक्ष), विनोद पांडेय, विनोद सोनी, सोमनाथ प्रचेता, रमेश तिवारी, रामचंद्र यादव (सचिव), प्रदीप यादव (कोषाध्यक्ष), उमेश राय (सहसचिव), दिनेश कुमार सिंह चंदेल, मिथिलेश सिंह नेताम, और श्रीमती सुनीता शर्मा सहित कई प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया और उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image