रेलवे मजदूर कांग्रेस के ने किया सांकेतिक विरोध* नो एनपीएस , नो उपीएस , ओनली ओपीएस


अनूपपुर  , 20 सितंबर 2024 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने शाखा क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर,बुढार , अमलाई, अनूपपुर, छुलहा , जैतहरी, मौहरी, हरद , कोतमा में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी , जोनल महामंत्री  पीतांबर लक्ष्मी नारायण एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष  लक्ष्मण राव , संयुक्त महामंत्री सी आई सी राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन व निर्देश में न्यू पेंशन स्कीम NPS UPS का विरोध शांतिपूर्ण ढंग सांकेतिक विरोध दर्ज कराया , शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो अभियान के तहत रेल कर्मचारियों को एकजुट कर रही है , जबतक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होगा तब तक संघर्ष का संकल्प रेलवे मजदूर कांग्रेस ने लिया है जिसमें सभी एसोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है

रलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के संरक्षक सिराज मंसूरी, शाखा अध्यक्ष ए डी तिर्की , कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय ,उपाध्यक्ष संतोष पनगरे, प्रभारी सचिव जयंतो दासगुप्ता , सहसचिव एस संजीव राव, उमाकांत मिश्रा, मजहर खान बुढार , कमलेश राठौर जैतहरी, विकास दहिया सिंहपुर , एवं ट्रेक मेंटेनर एसोसिएशन के नेता कैलाश छाड़ियां ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

Comments
Popular posts
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन
Image