शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर ने 3 घंटे का रेस्क्यू कर गाय को सेप्टी टैंक से बाहर निकाला ।जब तक रहेगा दम तब तक गोवंश की सेवा करेंगे हम _बृजेश राठौर

 


अनूपपुर । कहते हैं की मेहनत करने वालों की हार नहीं होती उसी क्रम में निरंतर शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर हर बेसहारा जीवो को सहारा देती चली आ रही है। अब तक यह संगठन के गौ सेवको द्वारा लगभग 300 प्लस गौवंशो का उपचार कर के उन्हें पुनः जन्म दिया गया है।शिव मारुति युवा संगठन द्वारा संचालित गौ सेवा सदन में सड़क दुर्घटना में घायल,बीमारग्रस्त, निराश्रित गौ वंशों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।गौ वंशो के लिए न्याय की लड़ाई -लड़ रहे है और हर वर्ष संगठन के गौ सेवको द्वारा रेडियम बेल्ट अभियान सहित गर्मी के दिनों में हर घर नाद आईये करे शंख नाद अभियान चलाया जाता है।हाल ही में सुबह 7 बजे सूचना मिली कि फॉरेस्ट कालोनी में एक गौ माता मलवा से भरे सेप्टी टैंक में 4 दिनों से गिरी पढ़ी थी।जिस सूचना के आधार पर शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें प्रमुख रूप से बृजेश राठौर,प्रदीप सिंह श्याम,सुशील राठौर,विशाल अग्रहरि,अंश गुप्ता सहित संगठन के सभी सदस्य एवं नगर पालिका अनूपपुर सफाई कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।काफी मेहनत करने के बाद जेसीबी मशीन के द्वारा गौ माता को सही सलामत बाहर निकाला गया और यह 3 घंटे का विशेष रेस्क्यू किया गया।    इस कड़ी मेहनत और सफलतापूर्वक कार्य के लिए संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर ने बताया कि शिव मारुति युवा संगठन का यह संकल्प है कि जब तक रहेगा दम तब तक गोवंश की सेवा करते रहेंगे हम इसी उद्देश्य को सफल करने के साथ अपनी टीम शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image