मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्


अनूपपुर । जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक पांडव कालीन मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। छठ पूजा समिति के द्वारा 03 नवंबर को इस हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छठ मैया का पूजन किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें नगर में निवासरत पूर्वांचल वासियों के द्वारा 05 नवंबर को नहाए-खाए से कार्यक्रम प्रारंभ होगा उसी के साथ दिनांक 06 नंवबर बुधवार को खरना के साथ सामतपुर मड़फा तालाब में दिन में 12ः00 बजे छठ मैया के पूजा का ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ होगा। दिनांक 07 नवम्बर को सूर्यास्त के पूर्व साथ प्रथम अर्घ तथा 08 नवम्बर को सूर्य उदय के साथ द्वितीय अर्घ के द्वारा छठी मैया का पूजन कार्यक्रम किया जाएगा जिस पूजन की तैयारी हेतु पांडव कालीन सामतपुर अनूपपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मड़फा तालाब मे पूजन हेतु घाट की सफाई के साथ छठी मैया के पूजन आसन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया की 08 नवम्बर को सूर्योदय के साथ पूजा की समाप्ति पर समस्त उपस्थित श्रद्धालु एवं व्रत धारी माता और बहनों को पारण हेतु व्यवस्था की गई है।

इनकी भूमिका है सराहनीय 

छठ घाट की तैयारी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजूलिका शैलेंद्र सिंह पार्षद गणेश रौतेल भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, शिव मारुति सेना के साथ साथ नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग के द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश एवं टेंट की व्यवस्था की गई है पूजा की समस्त तैयारी मे महत्वपूर्ण योगदान देते हुए ऐतिहासिक छठ मैया के पूजा मे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए गोताखोरो की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है।मड़फा सामतपुर तालाब के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से, संरक्षक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अजुलिका शैलेंद्र सिंह, समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, कल्याण सिंह, राजीव शुक्ला, लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, पार्षद गणेश रौतेल, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, उमेश राय, सुजीत मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अजय कुमार प्रसाद, शिवांशु रंजन, राहुल कुमार, समस्त शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य, आरके सिंह, डीएन यादव, विनोद सिंह, शहिद खाँन, विजय राठौर, गणेश राठौर, अनिल सिंह, प्रमोद गौर, बद्रीनाथ तिवारी, रविंद्र प्रताप यादव के साथ पूर्वांचल के सभी व्रत धारी के सहयोग से कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

Comments
Popular posts
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन
Image