राजनगर/अनूपपुर जिले के जिला वॉलीबॉल संघ के मार्गदर्शन में कोलांचल क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 9 और 10 नवंबर को न्यु राजनगर के वॉलीबॉल ग्राउंड में किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से जयसिंहनगर, उमरिया, जलसार, राजनगर, कोलांचल क्लब, भलमुड़ी, जैतहरी, अनुपपुर, सेंट जोसेफ ए और सेंट जोसेफ बी की टीमें शामिल थीं।
फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण
फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ स्कूल ए और कोलांचल क्लब राजनगर के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जोसेफ बिजुरी ए की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 25-23 और दूसरा सेट 25-21 से जीतकर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। कोलांचल क्लब राजनगर उपविजेता रही।प्रतियोगिता के अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में बेस्ट लिफ्टर का खिताब छैय्या को मिला, बेस्ट डिफेंडर सागर रहे, बेस्ट ब्लॉकर का पुरस्कार शुभांश को और बेस्ट स्मैशर सतेन्द्र को मिला। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में आशीष मरावी को सम्मानित किया गया। वहीं बालिका वर्ग में भी सद्भावना मैच का आयोजन किया गया, जिसमें कोलांचल क्लब सीनियर ने कोलांचल क्लब जूनियर को हराकर विजय प्राप्त की।प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजेता टीम को 7,000 रुपए नकद और ट्रॉफी, तथा उपविजेता टीम को 4,000 रुपए नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग की विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली बालिकाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों के विचार
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह, नगर परिषद् डूमर कछार अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद यादव, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, फुटबॉल संघ के सचिव नंदलाल यादव, सह सचिव सुमिता शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने अपने उद्बोधन में जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और बताया कि अनूपपुर जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि कोलांचल क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद यादव ने कहा कि कोलांचल क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल,और जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह,रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष विनोद बिंदेश्वरी पांडेय,अमित शुक्ला,शोमनाथ प्रचेता,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश, स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर सह सचिव दिनेश कुमार सिंह सह सचिव मिथलेश सिंह नेताम,श्रीमती सुमिता शर्मा, हरीशंकर यादव का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। साथ ही सह सचिव दिनेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्तर के रेफरी जितेन्द्र पनिकर और वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र यादव ने निर्णायक भूमिका निभाई।