_हनुमान चालीसा स्वर पाठ के साथ राजेन्द्र ग्राम में विप्र समाज की बैठक।। विप्र समाज अनूपपुर का नेक नियत ईमानदारी निष्पक्षता एवं समाज सेवा भाव समाज के लिए अनुकरणीय ।। संतोष मिश्रा


अनूपपुर। विगत दिवस को जोहिला नदी के तट पर स्थित अत्यंत ख्याति प्राप्त दक्षिण मुखी संकटमोचन हनुमान जी के मंदिर परिसर में भगवान परशुराम का मंदिर बनना प्रस्तावित है वहां हनुमान चालीसा के स्वर पाठ विप्र समाज का बैठक मंहत हरिदास महराज के अध्यक्षता में पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रारम्भ हुआ संचालन करते हुए आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा अनूपपुर के जिलाध्यक्ष पंडित चैतन्य मिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विप्र समाज अनूपपुर का मुख्य उद्देश्य समाज के अंदर संस्कार का ज्ञान देने के साथ साथ चंदा से धंधा रहित एवं समाज के कार्यों में राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखना है।

 जिला विप्र समाज के संयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित रामनारायण द्विवेदी ने समाज द्वारा चलाए जा रहे पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण रखते हुए बताया कि अनूपपुर जिले के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण स्थित समस्त ग्राम नगरीय क्षेत्र में निवासरत विप्र परिवारों को कम से कम 11000 सदस्यों को बनाने के लक्ष्य जिसमें एक नारियल और जनेऊ के साथ बिना चंदा लिए सदस्यता अभियान हेतु समर्थन और सुझाव मांगा,जिस पर उपस्थित सर्व ब्राह्मण समाज पुष्पराजगढ़ के सभी उपस्थित विप्रजनों के द्वारा एक स्वर में सहमति व्यक्त की गई।  उपस्थित विप्र वृंद हनुमान जी के भव्य प्रतिमा के आगे अपने अपने सदस्यता के लिए श्रीफल और जनेऊ एवं हनुमान जी एवं परशुराम जी के जयकारे के साथ संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी को सौंपकर सदस्यता ली।

 बैठक के कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता पंडित संतोष मिश्रा ने राजेन्द्र ग्राम में चलाए जा रहे गतिविधियों की प्रमाणिकता के साथ जानकारी दी तथा विप्र समाज द्वारा चलाए जा रहे गंभीरता पूर्वक समाज को राजनीति से पृथक दिखावा से दूर चंदे के धंधे से दूरी बनाने के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा  विप्र समाज अनूपपुर का नेक नियत ईमानदारी निष्पक्षता एवं समाज सेवा भाव समाज के लिए अनुकरणीय है, राजेंद्रग्राम क्षेत्र का समस्त विप्र समाज आपके साथ है।इसी तारतम्य में पुष्पराजगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा जी ने कहा कि हमारा धार्मिक उद्देश्य धार्मिक ज्ञान का प्रसार,आध्यात्मिक विकाश की बढ़ावा,अनुष्ठानों और त्यौहारों का आयोजन तथा धर्म शिक्षा के प्रसार के साथ ही धर्म के मूल्यों को बनाए रखना विप्र समाज का यह उद्देश्य हमारे लिए अनुकरणीय है।

  सचिव पंडित शीलवंत प्रसाद तिवारी  ने कहा कि विप्र समाज के उद्देश्यों में मुख्यतः नैतिक दृष्टिकोण से निष्पक्षता,न्याय,सच्चाई,करुणा,सेवाभाव,सहानुभूति,आत्मविश्वास,जिम्मेदारी की पहचान होती है।


इन्होंने ग्रहण की सदस्यता

विप्र समाज के संयोजन पंडित रामनारायण द्विवेदी जी को श्रीफल और जनेऊ सौंपकर बाबा हरिदास ,संतोष मिश्रा,शीलवंत प्रसाद तिवारी,प्रमोद शर्मा,शिवानंद पांडे,नागेंद्र कुमार शुक्ला,शांति भूषण मिश्रा,मोनल तिवारी,सोनल तिवारी,अमन त्रिपाठी,लाल बहादुर दुबे,,रामानंद त्रिपाठी,राजेंद्र चतुर्वेदी जी साथ ही अन्य उपस्थित विप्रवरों ने ली सदस्यता,साथ ही विप्र समाज के संयोजन पंडित रामनारायण द्विवेदी जी के द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों को राजेंद्रग्राम उसके आसपास के विप्र समाज के परिवार को जोड़ने का उत्तरदायित्व दिया।जिससे 11000 परिवार को जोड़ने में सफलता प्राप्त हो सके।इस पूरे कार्यक्रम में विप्र समाज के जिले के प्रतिनिधि मंडल में पंडित शेष नारायण शुक्ला, पंडित जितेंद्र पांडे,पंडित संदीप मिश्रा भी विप्र समाज के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से समर्थन मांगे।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image