पसान को तहसील का दर्जा दिलाने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


 अनूपपुर/ अनूपपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए जिला कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया कि पसान नगरपालिका क्षेत्र के परिधि में कॉलरी क्षेत्र में निवास कर रहे रहवासियों का विस्थापन सेवानिवृत्त होने के कारण अनवरत अन्यत्र हो रहा है,जमुना कोतमा क्षेत्र के कोयला खदान भी दिनोदिन कम हो रहे हैं पसान क्षेत्र के नजदीकी गांव में निवासरत किसानों युवाओं तथा सभी वर्ग के लोगों को अपने राजस्व व न्यायालयीन कार्यों के लिए तीस चालीस किलोमीटर दूर अनूपपुर जाना पड़ता है,नायब तहसीलदार वृत्त पसान कार्यालय भी एसडीएम कार्यालय अनूपपुर परिसर में स्थित होने से यहां के लोगों को जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र,नक्शा तरमीम,सीमांकन के लिए वहा तक जाना पड़ता है।साथ ही एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में ऐसे कई भवन है जिन्हें पसान तहसील कार्यालय हेतु उपयोग में लिया जा सकता है। चूंकि पसान अंतर्गत जमुना भालूमाड़ा क्षेत्र में स्टेट बैंक की दो शाखाएं,को ऑपरेटिव शाखा,मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित तीन तथा एसईसीएल द्वारा संचालित दो अस्पताल,क्षेत्र में दो पेट्रोल पंप 01 गैस एजेंसी उपलब्ध है,साथ ही पसान तहसील कार्यालय हेतु पर्याप्त मात्रा मे सरकारी जमीन भी उपलब्ध है।इस प्रकार यदि पसान को तहसील कार्यालय का दर्जा मिलता है,तो कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों केवलिए आवास एवं निवास की सुविधा भी कॉलरी के रिक्त पड़े आवासों में आसानी से हो जाएगी।इस विषय पद मनोज मिश्रा का कहना है कि इस पहल के पीछे हमारी कोई राजनैतिक सोच नहीं है,यह जनहित के लिए हमारे द्वारा उठाया गया कदम है,क्योंकि हम सिर्फ क्षेत्र का विकास चाहते हैं और बिना किसी राजनैतिक स्वार्थ व सोच के सभी को इस नई पहल में सहभागिता के लिए आमंत्रित करते हैं l कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करने के दौरान कांग्रेस पार्टी जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा के साथ मोहन पाव वरिष्ठ कांग्रेस नेता,अनिल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर तथा अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला युवा कांग्रेस नेता तथा किसान, कर्मचारी व क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन उपस्थित थेl



Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image