जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए नाली निर्माण की गुणवत्ता तार-तार

मामला नपा अनूपपुर के वार्ड 2 में 16.38 लाख के आरसीसी नाली निर्माण का



अनूपपुर, । अद्योसंरचना के तहत चतुर्थ श्रेणी के तहत नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 13 में मुक्तिधाम एवं वार्ड क्रमांक 2 में आरसीसी सडक़ वा नाली निर्माण का कार्य कराया जाना है। जिसमें वार्ड क्रमांक 2 में शिव महिमा कंट्रेक्शन एंड बोरबेल रीवा द्वारा स्टेशन चौक से सिंकू कबाड़ी की दुकान तक लगभग 300 मीटर लंबी नाली निर्माण 16 लाख 38 हजार रूपए की लागत से किया जाना है। जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण कार्य को लेकर वार्ड 2 के पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी द्वारा 10 दिसम्बर को नपाधिकारी अनूपपुर को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

निर्माण में खुलेआम मानक की अनदेखी 

आरसीसी नाली निर्माण में खुलेआम मानक की अनदेखी पर जहां वार्ड 2 के पार्षद संजय चौधरी ने चुप्पी साधे हुए है। वहीं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के साथ ही निर्धारित मापदंड के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नही किए जाने पर वार्ड 2 के पूर्व पार्षद ने आवाज उठाते हुए नपा सीएमओं के नाम लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने आरोप लगाया है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता और बजट डकारने का खेल खेला जा रहा है। 

गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का उपयोग

स्टेशन तिराहा से 300 मीटर लंबी नाली के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक का उपयोग नही किया जा रहा है। नाली निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोद कर उसमें 3 इंच के बेस की जगह मात्र सरिया ढक़ने के लिए 1 इंच का बेस डाला गया, इतना ही नही नाली निर्माण के दौरान सरिया की बनाई गई जाली जिसमें 10 एमएम के 8 सरिया वा 8 एमएम सरिया की रिंग डाली जानी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा सरिये के बनाई गई जाली में 6 से 7 इंच की दूरी की जगह पर 10 से 11 इंच की दूरी पर जाली बांधकर गुणवत्ता विहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। 

शिकायत के बाद गुणवत्ता विहीन कार्य को नपा ने कराया बंद

पूरे मामले की शिकायत पर वा नगर की जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए उपयंत्री सहित नपा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए गए है। 

इनका कहना है

शिकायत मिलते ही जांच कराई गई, जहां मानक स्तर का कार्य नही मिलने पर नाली निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। 

अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह, नपाध्यक्ष अनूपपुर

Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image