बरगवां में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया शिव भक्ति का आनंद


बरगवां (अनूपपुर):शिव भक्ति जन चेतना समिति के तत्वावधान में सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड, बरगवां में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य समापन 15 दिसंबर को हुआ। 6 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में कथा व्यास पं. सोमनाथ शर्मा ने अपनी ओजस्वी वाणी से शिव महिमा का गुणगान किया।कार्यक्रम की शुरुआत 6 दिसंबर को नगर में भव्य कलश और शोभायात्रा से हुई। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे नगर में शिव महिमा का जयघोष किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।7 से 15 दिसंबर तक चले इस आयोजन में श्री शिवपुराण महात्म्य, शिव लीलाएं, गणेश जन्म, शिव-पार्वती विवाह, कार्तिकेय कथा,12  ज्योतिर्लिंग कथा और रुद्राभिषेक जैसे दिव्य प्रसंगों का वर्णन किया गया। पं. सोमनाथ शर्मा की कथा ने श्रद्धालुओं को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया।15 दिसंबर को कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन समारोह में शिव भक्ति जान चेतना समिति  ने आयोजन की सफलता के लिए फैक्ट्री प्रबंधन और सभी सहयोगियों श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा,की  कार्यक्रम की सफलता में किसी एक विशेष का नाम लेना मुश्किल है, यह आयोजन  सभी के सहयोग से  सफल हुआ जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सेवा में लगे रहे, और भविष्य में इसे और भव्य रूप में किया जाएगा।"आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा, और श्रद्धालुओं ने शिव महिमा का आनंद लिया। शिव भक्ति जन चेतना समिति ने भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।



Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image