राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला: संविधान खत्म हुआ तो देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा

 


महू (मध्यप्रदेश): कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी। राहुल गांधी ने कहा, "400 सीटें आने का दावा करने वालों को सदन में सिर झुकाकर प्रवेश करना पड़ा। जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं बचेगा।

संविधान पर सीधा हमला बताया

रएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर हमला देश के गरीबों और हाशिये पर खड़े समुदायों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य आजादी से पहले जैसी स्थिति बनाना है, जहां गरीबों के हाथ में कुछ न हो।

जीएसटी और बेरोजगारी पर सवाल

राहुल गांधी ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, आप जीएसटी देते हैं, मेहनत करते हैं, लेकिन फायदा चाइना को होता है। चाइना का माल यहां बिकता है और रोजगार वहीं के लोगों को मिलता है। अडाणी-अंबानी को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि आपके बच्चों के रोजगार छीने जा रहे हैं। पेट्रोल के अंतरराष्ट्रीय दाम गिरने के बावजूद भारत में कीमतें कम नहीं हो रहीं।

जातिगत जनगणना की मांग

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। हमारी सरकार बनी तो 50% आरक्षण की सीमा तोड़कर इसे बढ़ाया जाएगा।

गरीबों और जनरल वर्ग को बनाया जा रहा गुलाम

राहुल गांधी ने कहा कि देश के अस्पतालों और शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। "अस्पताल जाने पर लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं। बच्चों को कॉलेज भेजने पर सर्टिफिकेट तो मिलता है, लेकिन रोजगार नहीं। आईआईएम और आईआईटी के छात्रों तक को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। दलित, पिछड़े और गरीब जनरल वर्ग के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है। यह देश की सच्चाई है।रैली में राहुल गांधी ने संविधान को बचाने का आह्वान किया और जनता से जागरूक होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image