अनूपपुर। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने अनूपपुर जिले के चार वरिष्ठ पत्रकारों को जिला उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी और संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा की सहमति से यह नियुक्ति की गई। इस नियुक्ति में जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला और जिला महामंत्री श्रवण कुमार उपाध्याय की भी भूमिका रही।नवनियुक्त जिला उपाध्यक्षों में दैनिक पत्रिका के जिला रिपोर्टर दुर्गा शुक्ला, दैनिक लोकदेश के जिला ब्यूरो रमाकांत शुक्ला, दैनिक हरिभूमि के संदीप द्विवेदी और दैनिक नई दुनिया के शैलेंद्र द्विवेदी शामिल हैं। प्रदेश महासचिव राजेश दुबे ने इन सभी को बधाई देते हुए कहा कि वे संगठन के हित में नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे और सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।इनकी नियुक्ति पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में प्रेमचंद अग्रवाल, उमाशंकर पांडेय, विनोद विन्धेश्वरी पांडेय, संतोष झा, प्रदीप कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कान्त तिवारी, शिवम साहू, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, आशीष द्विवेदी, बद्रीनाथ तिवारी, अजीत तिवारी, गौरव दहिया, आशुतोष सिंह सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल रहे।इस अवसर पर सभी नवनियुक्त उपाध्यक्षों ने संगठन की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया और जिले के पत्रकारिता क्षेत्र को नई दिशा देने का वादा किया।
दुर्गा शुक्ला, रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी और शैलेंद्र द्विवेदी बने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष