किसानों के 88 करोड़ रुपए बकाया, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी


अनूपपुर। जिले के हजारों किसानों की 88 करोड़ रुपये की बकाया राशि के भुगतान में देरी को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लंबित भुगतान को लेकर जब विभागों से जानकारी ली गई तो पता चला कि अब तक राशि जारी नहीं की गई है।रमेश कुमार सिंह ने विभाग प्रमुख से जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की, अन्यथा किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस पर विभाग प्रमुख ने आश्वासन दिया कि किसानों की राशि के भुगतान की प्रक्रिया तुरंत शुरू कराई जाएगी।यदि आश्वासन के बावजूद किसानों को उनका बकाया नहीं मिला तो कांग्रेस ने 5 मार्च को हजारों किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान किया है। कांग्रेस का कहना है कि किसानों को उनका हक दिलाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image