भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की


अनूपपुर/मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता के मांग पत्रों को भीख बताए जाने पर भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।जिला अध्यक्ष ने कहा, मंत्री महोदय का यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और जनभावनाओं के विरुद्ध है। जनता ने आपको चुन कर भेजा है आप जनप्रतिनिधि है और जनता आपसे अपने अधिकारों की मांग कर रही है, कोई भीख नहीं। सरकार का कर्तव्य है कि वह जनहित के मुद्दों को गंभीरता से ले और जनता की समस्याओं का समाधान करे, न कि उनके मांग पत्रों को उपेक्षा से खारिज करे।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय नेताओं द्वारा विनम्रता दिखाना और वोट मांगने के लिए जनता के चरणों में झुकना आम बात हो गई है, लेकिन जब जनता अपने हक की बात करती है, तो उसे भीख मांगने की आदत बता दिया जाता है। यह राजनीति में दोहरे मापदंड का उदाहरण है।भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस बयान पर संज्ञान लेने और मंत्री प्रहलाद पटेल से माफी मांगने की मांग कही है। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री अपने बयान पर कायम रहते हैं, तो जनता आने वाले चुनावों में उन्हें उचित जवाब देगी।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image