सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन

 


अनूपपुर, पटनाकला। सरस्वती शिशु मंदिर पटना कला की प्रतिभावान छात्रा आरोही सिंह सिंगर पिता पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा पंचम की छात्रा आरोही ने न केवल 84.5% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में भी सफलता अर्जित कर अपने परिवार, शिक्षकों और विद्यालय का मान बढ़ाया है।इस अवसर पर भगवा पार्टी के महासचिव मुरारीलाल पांडेय ने आरोही सिंह सेंगर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मां सरस्वती से प्रार्थना है कि वह इसी तरह आगे भी अपनी शिक्षा में नए मुकाम हासिल करती रहें। इस सफलता से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। आरोही के चयन पर पटना कला निवासी रणजीत सिंह सेंगर, बाल गंगाधर सिंह सेंगर, कुँवर सिंह परिहार, सोहन सिंह राणा और के. के. सिंह परिहार ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image