आज इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे, जानिए क्या खाशियत होती है इनमें


आज इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे है यानी उन लोगों का दिन जो बाएं हाथ से लिखते हैं और जिनका सारा काम बाएं हाथ से ही होता है। वर्ष 1991 में इस दिन की शुरुआत हुई थी और हर वर्ष 13 अगस्‍त को यह दिन मनाया जाता है।इस दिन को घोषित करने का मकसद उन लोगों में मौजूद हीन भावना को खत्‍म करना था जिन्‍हें लेफ्ट हैंडर होने की वजह से कई लोगों के सामने मजाक का सामना करना पड़ता था। लोगों में ऐसे लोगों के लिए जागरुकता और उनके साथ अच्‍छे ढंग से पेश करने के उद्देश्‍य से शुरू होने वाले इस दिन को आज एक नया मुकाम मिल गया है। आज एक नहीं बल्कि कई ऐसे लोगों के बारे में दुनिया जानती है जो लेफ्ट हैंडर हैं और जिन्‍हें दुनिया में अलग-अलग वजहों से शोहरत हासिल है।
लेफ्ट हैंडर्स भले ही बाएं हाथ से कोई डिजाइन बनाएं लेकिन उसका रुख हमेशा दायीं ओर होता है।
जुड़वा बच्‍चों में से एक के लेफ्ट हैंडर होने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है।लेफ्ट हैंडर्स में हकलाने और डिस्‍लेक्सिया की बीमारी की दर सबसे ज्‍यादा होती है।पानी के अंदर किसी भी चीज को पहचानने की क्षमता लेफ्ट हैंडर्स में सबसे तेज होती है।लेफ्ट हैंडर्स टेनिस, बेसबॉल, स्विमिंग और फेंसिंग जैसे खेलों में उस्‍ताद होते हैं।दाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में लेफ्ट हैंडर्स जल्‍दी परिपक्‍व हो जाते हैं।अमेरिका के अपोलो मिशन पर जाने वाले हर चार अतंरिक्ष यात्रियों में से एक लेफ्ट हैंडर था।
लेफ्ट हैंडर्स काफी तेज दिमाग वाले होते हैं।
उनमें कल्‍पना करने की क्षमता बहुत तेज होती है।अमेरिका के पांच राष्ट्रपति ओबामा रोनाल्‍ड रीगन,बिल क्लिंटन,डेविड कैमरुन,अ से लेकर भारत के अमिताभ बच्चन सौरभ गांगुली सचिन तेंदुलकर ओर।   यहां तक बिल गेट्स मदर टेरसा  के अलावा अन्य बड़ी हस्तियां  भी  लेफ्ट  हैंडर्स क्‍लब का हिस्‍सा हैं।


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image