लापरवाही /रेलवे कर्मचारी की ट्रैक निरीक्षण के दौरान ट्रेन से कटकर मौत


बिजुरी/अनूपपुर ,हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ सायडिंग पर २३ नवम्बर की सुबह लोडिंग प्वाईंट ६ पर सुबह लगभग ९ बजे सीनियर लोडिंग निरीक्षक हंसेश्वर दुबे पिता भुवनेश्वर दुबे उम्र ५७ वर्ष निवासी राजनगर की मालगाड़ी की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंसेश्वर दुबे प्रथम पाली की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक का निरीक्षण के लिए निकले थे। घटना की सूचना ट्रेन के गार्ड ने दी। थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहे थे, जहां मालगाड़ी खड़ी थी। संभावना है कि निरीक्षण के दौरान वह खड़ी मालगाड़ी के वैगन के नीचे से पटरी पार कर रहें होंगे, जहां अचानक ट्रेन के आगे-पीछे खिसकने के दौरान उसकी चपेट में आ गए होगे, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image