अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल लापता,टीटी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज

भोपाल  के टीटी नगर थाना क्षेत्र में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया गया है. विधायक बिसाहूलाल सिंह पिछले तीन दिनों से लापाता हैं.




भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत की तमाम गहमागहमी के बीच एक बड़ी खबर आई है कि कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह के गुमशुदा होने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से गुरुवार की रात बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. कांग्रेस विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे के बाद और भी इस्तीफे होने की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं राज्य सरकार में भी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में विधायक बिसाहूलाल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज की गई है.विधायक के पुत्र ने उनके लापता होने का मामला दर्ज किया है। श्री सिंह के ३५ वर्षीय पुत्र तेजभान सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा की उनके ६५ वर्षीया पिता बिसाहूलाल सिंह २ मार्च को शाम ५ बजे यह कहकर निकले थे की वह रायपुर जा रहे है लेकिन आज तक रायपुर नहीं पहुंचे और न ही किसी रिश्ते दर के यहाँ  उनका कही पता चला ,विधायक बिसाहूलाल की गुमशुदगी को भी हॉर्सट्रेडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।