स्व सहायता समूहों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सीधा संवाद

कोरोना से बचाव हेतु समूहों की भूमिका को प्रसंशनीय बताया,अनूपपुर से भी समूह सदस्यों ने किया प्रतिभाग


अनूपपुर /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के स्व सहायता समूह के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्तमान परिदृश्य में कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समूहों से इस कठिन परिस्थिति में शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आव्हान किया, आपने कहा सोशल डिस्टेंसिग, मास्क लगाने तथा कोरोना से अन्य बचाव के साधनों को लगातार अपनाकर कार्य करें  और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।मुख्यमंत्री महोदय ने भविष्य में स्व सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आय अर्जक गतिविधियां संचालन करने के लिए नए अवसरों को शासन स्तर से सृजित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। श्री चौहान ने वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न जिलों में समूहों द्वारा मास्क निर्माण, सैनिटाइजर निर्माण, पीपीई किट निर्माण, ऑनलाइन सब्जी विक्रय, दुग्ध संग्रहण एवं वितरण, बैंक सखी के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया एवं ऐसे ही कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।उक्त सीधे संवाद कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के साथ जैतहरी विकाखण्ड की समूह सदस्य सीमा पटेल,बेबी राठौर, सुनीता विश्वकर्मा, तारा केवट एवं सुनीता राठौर ने भाग लिया एवं जिला इकाई से दीपक मोदनवाल व दशरथ झारिया तथा ब्लॉक प्रभारी सीमा पटेल द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image