रघु मालवीय :-
शहर में आज फिर 45 कोरोना संक्रमित मिलै...
भोपाल। कल सोमवार 8जून से देश और प्रदेश में मठ मन्दिर,मस्जिद,गिरजाघर और गुरूद्वारा खुलने जा रहे है। लेकिन भोपाल में कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खोला जाएगा। यह निर्णय आज रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी धर्मो के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर तरुण पिथोडे ने लिया। कलेक्टर तरुण पिथोडे ने कहा भोपाल में पहले से ही कोरोना के अधिक केस है। पुराने शहर में घनी आबादी होने की वजह से धार्मिक स्थल खुलने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा। भोपाल शहर में आज रविवार को फिर 45 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं।अब राजीवगांधी प्रोद्योगिकी विश्वविधालय का गर्ल्स होस्टल कोरोना का हाॅटस्पाट बना हुआ है। यहां रविवार को 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दो दिन मे यहां पर मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है। इसके अलावा बाणगंगा में 4 केस,कुम्हारपुरा,पुल बोगदा,इतवारा,पीरगेट,गोविन्दपुरा,बिजली कालोनी,कोहेफिजा,इन्द्रा नगर,प्रोफेसर कालोनी,जहांगीराबाद,बरखेड़ी चौकी,काजी कैम्प और जेके रोड से भी कुछ संक्रमित मिले है। लाॅकडाउन में ढील के बाद अब बच्चों में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। रविवार को जारी रिपोर्ट में 3 बच्चे भी पाॅजिटिव आए हैं। इसमें पंचशील नगर की 12 साल की बच्ची,गोविन्दपुरा में 11 साल और इतवारा में 4 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाए गये है। वहीं आज कुल 52 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे ।