राजेंद्रग्राम के 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सम्पूर्ण पुष्पराजगढ़ में 27 जुलाई तक कर्फ़्यू के आदेश

पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ के प्राथमिक सम्पर्क में थे संक्रमित-वार्ड 8 एवं ग्राम-ज़रही की व्यावहारिक सीमा में बना कंटेनमेंट ज़ोन


 


अनूपपुर/ शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से गुरुवार देर रात्रि प्राप्त 64 रिपोर्ट में से 2 पुरुषों (उम्र- 30 एवं 24 वर्ष) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी व्यक्ति पुष्पराजगढ़ में पूर्व में प्राप्त कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के प्राथमिक सम्पर्क में थे। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट करने की व्यवस्था की गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। इस प्रकार ज़िले में अब तक कुल कोरोना संक्रमण प्रकरणो की संख्या 69 हो गयी है जबकि वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 37 है।एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति राजेंद्रग्राम वार्ड-8 एवं एक ग्राम ज़रही का निवासी है। राजेंद्रग्राम वार्ड-8 एवं ग्राम ज़रही की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग, प्राथमिक कॉंटैक्ट के सैम्पल लेने तथा अन्य आवश्यक कार्यवाहियाँ की जा रही है। वर्तमान में ज़िले में कुल कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 10 है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त पुष्पराजगढ़ अनुभाग में एसडीएम द्वारा 27 जुलाई तक कर्फ़्यू लगाया गया है।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image