दुर्ग से अंबिकापुर 04 सितंबर से एवं अंबिकापुर  दुर्ग स्पेशल 05 सितंबर से एक्सप्रेस के रूप में चलेगी

 


 


अनूपपुर / रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 04 सितम्बर, 2020 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की जा रही है। ट्रेन नंबर 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 04 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रहा है। 08241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 से 29 सितम्बर, 2020 तक एवं 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05 से 30 सितम्बर, 2020 तक परिचालन किया जायेगा। समय सारणी की विस्तृत जानाकरी इस प्रकार है- ट्रेन नंबर 08241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से 20.45 प्रस्थान, अनूपपुर 02.40 आगमन 02.50 प्रस्थान, कोतमा 03.19 आगमन 03.21 प्रस्थान , बिजुरी 03.45 आगमन 03.55 प्रस्थान ,अंबिकापुर 07.00 पहुंच, ट्रेन नंबर 08242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस अंबिकापुर से 22.30 प्रस्थान, बिजुरी 00.55 आगमन 01.05 प्रस्थान, कोतमा 01.20 आगमन 01.22 प्रस्थान, अनूपपुर 02.00आगमन 02.10 प्रस्थान, दुर्ग 09.55 पहुंच यह ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।अगर आय अच्छी रही और सवारी मिली तो ट्रेन को रेगुलर किया जाएगा। संभावना है कि आने वाले दिनों में बिलासपुर कटनी लाइन में भी कुछ ट्रेन मिल सकती हैं।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image