दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 23 जनवरी से

अनूपपुर /बरगवां यूथ ब्रिगेड  की ओर से २३ जनवरी शनिवार  से दो दिवसीय स्वर्गीय लखन लाल मिश्रा एवं स्वर्गीय सुशिल मिश्रा की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी। यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट 23  एवं 24 जनवरी को हाई स्कूल बरगवां प्रांगण  में आयोजित की जाएगी ।  आयोजक  सुभाष मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में अनूपपुर,संजय नगर ,पुलिस लाइन पुष्पराजगढ़, बीरसिंहपुरपाली,जैतहरी,शहडोल ,बिजुरी की टीमें भाग लेंगी। शनिवार को चार लीग मैच और रविवार  को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। 

Comments