नगर परिषद बरगवां के गठन में विलंब क्यों : आशा
आशा टाबरी

अमलाई /बरगवां अमलाई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बरगवां को नगर परिषद बनाने की घोषणा  की गई थी लेकिन अभी तक नगर परिषद अस्तित्व में नही आया है । प्रेस विज्ञप्ति के मध्यम से  भाजपा मण्डल कार्यसमिति सदस्य आशा टाबरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जल्द ही नगर परिषद को अस्तित्व में आना चहिए टाबरी ने मुख्यमंत्री व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मांग की इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही कर परिषद का गठन करे ।