बरगवां हाईस्कूल को हायर सेकंडरी में उन्नयन करने की मांग


अनूपपुर /जिले के जैतहरी के ग्राम बरगवां  की आबादी लगभग 15000 से 20000  है।लेकिन यहां के छात्रों के लिए  शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मौजूद नहीं है यहाँ के बच्चो को 8 से 10 किलोमीटर दूर का सफर तय करके स्कूल तक जाना होता है। हायर सेकंडरी स्कूल न होने से बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश लेना पड़ता है। जिससे आर्थिक क्षति होती है, साथ ही समय का भी नुकसान होता है। यहाँ विगत दस  सालों से हाईस्कूल संचालित हो रहा है, जिसे हायर सेकंडरी में उन्नयन के लिए कई बार ग्रामीणों ने  की, अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ। ग्राम बरगवां से केल्हारी अमलाई,लेबर कॉलोनी सोडाफक्टरी ,गाँधी नगर, इंद्रा नगर  आदि  कई अंचल  जुड़े हैं। गांव में हायर सेकंडरी स्कूल नहीं होने से कई बच्चे अध्ययन से वंचित है। इस आशय हेतु जनपद सदस्य पवन चीनी समाजसेवी संदीप पूरी  राजेश मिश्रा विवेक पांडे ,संतोष टंडन सहित ग्रामीणों  ने  मध्यप्रदेश शासन  के उच्च शिक्षा मंत्री  मोहन यादव  और क्षेत्र के विधायक एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह को हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखकर हाईस्कूल को हायर सेकंडरी में उन्नयन की मांग की।

Comments