23 साल सेवा देने के बाद शिक्षिका सेवानिवृत्ति स्टाफ एवं अभिभावकों ने दी भावभीनी विदाई


अनूपपुर। संकुल केंद्र फुनगा ग्राम चटुआ में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती चंद्रकला तिवारी का विगत दिवस विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। पूरे जीवन शिक्षक के रूप में बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाली शिक्षिका के सेवानिवृत्ति पर उन्हें स्टाफ व अभिभावकों ने भावभीनी विदाई दी शिक्षिका चंद्रकला तिवारी जी ने कहा की शिक्षक सेवानिवृत्ति होता है किंतु उसके द्वारा दी गई शिक्षा निरंतर विद्यमान रहती है। अभी स्टॉप एवं अभिभावक संकुल प्राचार्य महोदय एन के द्विवेदी, अरविन्द सिंह, एम के नामदेव, सीएसी मथुरा प्रसाद केवट, राजाराम द्विवेदी, स्वामी लाल टांडिया, राम दास पनिका, अशोक कुमार पटेल, संजीव कुमार पटेल, प्रदीप सिंह, श्रीमती प्रियंका तिवारी, अनीता तिवारी, निर्मला गर्ग, सविता यादव, कृष्णा कंवर, दीपिका सिंह, आशा आहके ,प्रियंका मिश्रा, कृष्ण ज्योति मिश्र, संकुल केंद्र के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं केपी तिवारी, चंद्रिका प्रसाद मिश्रा, चंद्र भूषण मिश्रा, सुमन मिश्रा, कविता मिश्रा, रेखा द्विवेदी, दामिनी द्विवेदी, दीपक द्विवेदी मयंक मिश्रा, सुभाष मिश्रा, रुद्र मिश्रा, अंशु तिवारी, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवधर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने सेवा निवृत्ति षिक्षिका को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए षिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए उनका आभर व्यक्त किया।

Popular posts
ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image
शनिधाम चेतना नगर में 10 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा भार्गव भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव
Image
लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image